शाहीन बाग से भीड़ के साथ जामिया नगर गया था आशु खान, कोर्ट ने फिर से दो दिन के रिमांड पर भेजा

 


शाहीन बाग से भीड़ के साथ जामिया नगर गया था आशु खान, कोर्ट ने फिर से दो दिन के रिमांड पर भेजा


जामिया नगर हिंसा मामले में गिरफ्तार स्थानीय नेता आशु खान शाहीन बाग से भीड़ के साथ जामिया नगर में हिंसा वाली जगह पर गया था। अपराध शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 दिसंबर को आशु खान शाहीन बाग में भाषण दे रहा था। इनके साथ आम आदमी पार्टी का विधायक भी मौजूद था।


 

आरोप है कि आशु खान ने भड़काऊ भाषण दिए थे। इस दौरान इन लोगों को जानकारी मिली थी कि जामिया नगर में भीड़ एकत्रित हो रही है और वह मथुरा रोड की ओर बढ़ रही है। पुलिस ने भीड़ को बैरिकेड्स लगाकर सूर्या होटल के पास रोका हुआ है। जांच में ये बात सामने आई है कि इस दौरान शाहीन बाग ये भीड़ को जामिया नगर जाने के लिए कहा गया।

अपराध शाखा ने दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आशु खान को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे फिर से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज को दिखाकर आशु खान से अन्य आरोपियों की पहचान करानी है। हालांकि, आशु खान को पांच-छह वीडियो दिखाकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की। आशु ने किसी भी आरोपी को पहचानने से इनकार कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आशु पूछताछ में सहयोग कर रहा है, मगर सीसीटीवी फुटेज देखकर वह किसी आरोपी की पहचान नहीं कर रहा है। पुलिस जांच में ये बात आशु खान जब शाहीन बाग से जामिया नगर आया था तो उसके साथ काफी लोग थे। पुलिस इस बात की पता लगा रही है कि वह लोग कौन थे।